विद्यालय की विशेषतायें

विद्यालय भवन:

विद्यालय का भवन आधुनिक वास्तुकला के नमूने पर आधारित विशाल भवन है | जिसमें हवा एवं प्रकाश युक्त पर्याप्त कक्षा कक्ष है इसके अतिरिक्त आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित तीन विज्ञान प्रयोगशालायें, एवं एक कंप्यूटर प्रयोगशाला, एक प्रोजेक्टर कक्ष, एक विशाल कक्ष, एक आधुनिक वाचनालय, व पुस्तकालय, एक आचार्य कक्ष, कार्यालय कक्ष, प्रधानाचार्य कक्ष, पर्याप्त शौचालय, स्नानागार, चिकित्सा कक्ष, क्रीड़ा कक्ष, एवं अतिथि कक्ष उपलब्ध है | संपूर्ण कक्षा सी सी टी वी कैमरों से युक्त है |

पुस्तकालय एवं वाचनालय:

"पुस्तकें ही मनुष्य की सच्ची मित्र एवं मार्गदर्शक होती है" इस हेतु विद्यालय में वृहद आधुनिक पुस्तकालय एवं वाचनालय है | जिसमें सभी विषयों के यू.पी. बोर्ड, एन. सी. ई. आर. टी., सी बी एस ई पाठ्यक्रमों पर आधारित अन्य लेखकों एवं प्रकाशकों की पुस्तकें उपलब्ध है। हिन्दी व एवं अंग्रेजी के प्रमुख समाचार पत्र, पत्रिकायें तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बन्धित पत्रिकायें नियमित आती है |

पाठ्य सहगामी क्रियाएँ:

अध्ययन के साथ साथ छात्र अपनी रूचि के अनुसार विभिन्न पाठ्य सहगामी क्रियाओं में भाग लेते हैं जिनमें प्रसुख रूप से प्रश्नमंच, वाद विवाद, पत्र-वाचन, निबन्ध-लेखन, कविता -लेखन चित्रकला, स्काउटिंग एवं भ्रमण आदि है।

पर्व जयन्तियाँ:

छात्र अपने पूज्य महापुरुषों एवं मान बिन्दुओं में आस्था रखें और अपने ऐतिहासिक गौरव को जाने अभिव्यक्ति कौशल का समुचित विकास हो, इस हेतु विद्यालय में विभिन्न पर्व एवं जयन्तियों का आयोजन छात्र ही करते हैं | इन सभी कार्यक्रमों में प्रमुख समाजसेवी, शिक्षाविद, एवं विद्वानों का मार्गदर्शन प्राप्त होता है |

छात्र संसद:

छात्र संसद विद्यालय की समस्त गतिविधियों में परामर्श देने के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं में भी सहयोग करती है। छात्र संसद का गठन प्रतिवर्ष चुनाव द्वारा होता है। छात्र मंत्रि-मण्डल का चयन छात्र प्रधानमंत्री, छात्र संसद के अध्यक्ष की सलाह से करता है और मंत्रि-मण्डल विभिन्न विभागों के समस्त क्रियाकलापों में उत्तरदायित्व की भावना से कार्य करता है। इसी प्रकार प्रत्येक विभाग की परिषद का गठन होता है जिसका अध्यक्ष मंत्री परिषद् का सदस्य होता है |